– आरोपी को गैर प्रान्त दिल्ली से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऋषिकेश: ऋषिकेश में एक महिला और उसकी दो बेटियों को सरकार से सहायता दिलाने के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक माह पूर्व इस मामले में आरोपी के विरुद्ध संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, यह गिरफ्तारी दिल्ली से की गई।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि 23 सितंबर को वादिनी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि विपिन नैय्यर नामक व्यक्ति द्वारा उनकी दो बेटियो को गोद लेने एवं सरकार से सहायता दिलाने आदि का झांसा देकर उसे बहला फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया तथा विरोध करने विपिन नैय्यर द्वारा उनके साथ मार – पीट कर धमकी दी गयी। इस दौरान उनके कई बार गर्भवती होने पर विपिन नैय्यर द्वारा उनका गर्भपात भी कराया गया।इसके अतिरिक्त विपिन नैय्यर द्वारा उनकी बेटी के साथ भी छेडखानी की गयी। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने महिला एवं बाल अपराध की सवेंदनशीलता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश निर्गत किये गये। जिसके अनुपालन में उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विपिन नैय्यर पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी म.न. 108/305, गली न. 8, वीरभद्र मार्ग, ऋषिकेश जनपद देहरादून को गैर प्रान्त दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।