– गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश तथा आसपास क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल बरामद करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 23 अक्टूबर को दीपक कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी-गली न. 36 शिवाजी नगर ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया की आईडीपीएल हॉट बाजार से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। इसी रोज तालिब पुत्र कामिल निवासी- गांव सलेमपुर थाना देहात कोतवाली जनपद सहारनपुर ने भी आईडीपीएल हॉट बाजार से मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। हाट बाजार से लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा घटनाओं में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम का नेतृत्व कर रहे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि रविवार के रोग पुलिस टीम द्वारा गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से चैकिंग के दौरान शोएब पुत्र कामिल हसन तथा तस्लीम पुत्र अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई और बाद में इनकी निशानदेही पर कुल पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई। चोरी के मामलों में शोएब पुत्र कामिल हसन निवासी गांव सिदडू थाना लक्सर जिला हरिद्वार और तस्लीम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गांव सिदडू थाना लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया।