 
                



ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर महिला और अन्य लोगों के झपट्टा मारकर पर्स और सामान लूटने वाले एक शातिर को कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर को दिवाकर प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद लसियाल ढालवाला ऋषिकेश थाना मुनिकिरेती टिहरी गढ़वाल ने तहरीर देकर अवगत कराया कि त्रिवेणीघाट में जनता फुट वियर के सामने से एक अज्ञात व्यक्ति मेरी पत्नी का पर्स छीनकर ले गया। 24 अक्टूबर को प्रेरणा राणा पत्नी पंकज राणा निवासी निर्मल ब्लॉक पशुलोक ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि 18 अक्टूबर के रोग रेलवे रोड पर एक अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति मेरा पर्स छीनकर भाग गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा इस मामले में कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया और एसओजी प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा भरत विहार ट्रक पार्किंग  के पास सेअमन कुमार पुत्र विरेन्द्र कुमार निवासी काले की ढाल, निकट बुलेट शोरुम ऋषिकेश गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से लूटी गई सामग्री भी बरामद की गई।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                