ऋषिकेश (हरीश तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक महिला ऋषिकेश पहुंची और उसने यहां एक डेढ़ वर्षीय एक बच्ची को उसके घर से मौका देखकर चुरा लिया। बच्ची के परिवार वाले मदद की गुहार लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते टीमों का गठन किया। चंद घंटे के अंदर ही महिला को त्रिवेणी घाट के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार संजय पुत्र पडोकी निवासी ग्राम छतईखेरा थाना अजगैल जिला उन्नाव उ.प्र.हाल पता झुग्गी झोपडी मायाकुण्ड ऋषिकेश जिला देहरादून द्वारा तहरीर के देकर अवगत कराया कि रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे उनकी बेटी रिवाशी (डेढ वर्ष) को अज्ञात महिला घर से उठाकर ले गई। पुलिस ने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। जिसके लिए त्रिवेणी घाट चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि गठित टीमो द्वारा घाटों के आसपास कैमरे देखे गये। चन्द घण्टो में ही गठित पुलिस टीम द्वारा त्रिवेणी घाट से नितेश कुमारी पत्नी नीरज पुत्री आशाराम निवासी दानीपुर थाना पिहानी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश गिरफ्तार किया गया। महिला के कब्जे से अपहरण किये हुयी बच्ची रिवांशी को सकुशल बरामद किया गया । बच्ची को सकुशल पाकर बच्ची के परिजनो द्वारा सराहना करते हुए देहरादून पुलिस का धन्यवाद दिया गया। पुलिस के अनुसार उक्त महिला के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद से संपर्क किया जा रहा है।