ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा उत्सव का विधिवत समापन हुआ। नचिकेता सदन ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर जीत का परचम लहराया। विद्यालय के व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।
विद्यालय परिसर में आयोजित क्रीडा महोत्सव के समापन सत्र में वनाधिकारी उत्तराखंड वन विभाग भूपेंद्र सिंह बिष्ट का विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य ललिता ललिता कृष्ण स्वामी उन्हें स्वागत किया। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में पुरुष अभिभावक कॉन कलेक्शन रेस में धीरज सिंह रावत प्रथम, जयमल सिं पवार द्वितीय, दीपक नेगी तृतीय स्थान पर एवं महिला अभिभावक सुई- धागा रेस में पूनम बहुखंडी प्रथम, रीना रावत द्वितीय, रितिक ओबरॉय तृतीय स्थान पर रहे । सहायक कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरुष वर्ग 100 मीटर की दौड़ में रितिक सिंह, ललित कुमार, सुनील यादव क्रमशः पहला .दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।
इस अवसर पर शूटिंग प्रतियोगिता में रष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता आदर्श भट्ट को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने ग्रुप ‘ए’ में कार्तेश रमोला, प्राची बर्थवाल
ग्रुप ‘बी’ में गुरजोत सिंह, अनुष्का चौहान तथा ग्रुप’ सी’ में आरव नेगी, दीपिका को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी प्रदान की।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी, शिक्षा सलाहकार डॉ. रेनू सूरी, ज्ञान दान एकेडमी की प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा, प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग, एनडीएस की प्रधानाध्यापिका नीरू अरोड़ा, स. हरमनप्रीत सिंह, समन्वयक मुकुल तायल, शम्मी पैन्यूली, अमन भारद्वाज, संदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।