



सीमा डेंटल कॉलेज एवं रोचेस्टर यूनिवर्सिटी अमेरिका के मध्य हुआ करार
संवाददाता, ऋषिकेश :
सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऋषिकेश एवं रजिस्टर यूनिवर्सिटी यूएसए के मध्य बेहतर शिक्षा प्रशिक्षण एवं रिसर्च के क्षेत्र में पर सहयोग के लिए कार हुआ है इसके बाद अब यहां के छात्र-छात्राएं अमेरिका में रिसर्च और अध्ययन का लाभ उठा पाएंगे।
डेंटल कॉलेज के चेयरमैन डॉ अमित गुप्ता और प्रधानाचार्य डॉ पी नारायण प्रसाद ने इस कार पर हस्ताक्षर किए। चेयरमैन डॉ अमित गुप्ता ने कहा कि इस एमओयू के द्वारा हमारे संस्थान में कार्यरत चिकित्सक एवं छात्र रोचेस्टर यूनिवर्सिटी में जाकर रिसर्च व अध्ययन कर सकते हैं। इसी प्रकार वहां के चिकित्सा एवं छात्र हमारे संस्थान में आकर प्रशिक्षण ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के पारस्परिक सहयोग एवं करार से दोनों देशों के चिकित्सकों एवं छात्रों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा शिक्षा सीखने का अवसर और अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा। जो आज के दौर की प्रमुख आवश्यकता भी है।

