<:
– कुर्सी चुनाव चिन्ह पर नहीं निर्दलीय लड़ेगा यूकेडी
संवाददाता, ऋषिकेश:
उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में दल का मत प्रतिशत कम होने के कारण कुर्सी चुनाव चिन्ह फ्रिज हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से अब हमें हरिद्वार लोकसभा सीट पर आइसक्रीम चुनाव चिन्ह जारी किया गया है। इस सीट पर मोहन सिंह असवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। टिहरी लोकसभा सीट से यूकेडी ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को अपना समर्थन दिया है। गढ़वाल सीट से आशुतोष नेगी, नैनीताल सीट से शिव सिंह रावत और हरिद्वार लोकसभा सीट से मोहन सिंह असवाल प्रत्याशी बनाया गया है।
दल प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल ने बताया कि सशक्त भू- कानून और स्थानीय निवास के मुद्दे पर हम चुनाव मैदान में हैं। जिस तरह से प्रदेश सरकार उत्तराखंड के गांव-गांव में शराब की दुकान खोल रही है, उससे पता लगता है कि सरकार रोजगार जैसे मुद्दे को भटकाकर युवाओं को नशे के करते हुए धकेल रही है। यूकेडी इसका प्रखंड विरोध करेगा। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ युद्ध वीर सिंह चौहान, केंद्रीय संयुक्त सचिव संगीता उनियाल ,अनीता कोटियाल, प्रभारी महानगर विमला बहुगुणा, महिला प्रकोष्ठ ढालवाला अध्यक्ष शशि बंगवाल, कृष्ण कुमार डोभाल, संजय कंसवाल, मुकेश पाठक, भगवान सिंह पंवार, सुरेंद्र रावत मौजूद रहे।