 
                



– पर्वतीय क्षेत्र में भौगोलिक आधार पर हो विधानसभाओं का परिसीमन
ब्यूरो,ऋषिकेश:
उत्तराखंड समानता पार्टी के अध्यक्ष डा.वीके बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड क्षेत्र के पर्वतीय भू-भाग में स्थित विधानसभाओं का परिसीमन भूगोल और भू-भाग मानदंड के आधार पर होना चाहिए। जिससे पहाड़ी जिलों में विधानसभा की संख्या कम ना हो पाए। उत्तराखंड समानता पार्टी संबंधित अधिनियम में संशोधन की मांग करती है और अपनी मांग के समर्थन में 15 दिसंबर को परेड ग्राउंड देहरादून में रैली निकाली जाएगी।

ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों के साथ बातचीत में पार्टी के अध्यक्ष डा. बहुगुणा ने कहा कि हमारी पार्टी सकारात्मक राजनीति के साथ-साथ रचनात्मकता की भी पक्षधर है। हमारा उद्देश्य सत्ता की राजनीति करना नहीं है, बल्कि भारतीय राजनीति खासकर उत्तराखंड की राजनीति की दिशा और दशा को बदलना है।
पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार विधानसभा और संसदीय क्षेत्र का परिसीमन समय-समय पर जनसंख्या के आधार पर किया जाता है। उत्तराखंड के पहाड़ों की संस्कृति की पहचान बनाए रखने के लिए विधानसभा सीटों का परिसीमन मौलिक महत्व रखता है। इसलिए यहां परिसीमन प्रक्रिया में जनसंख्या के अतिरिक्त पहाड़ी क्षेत्र में भूगोल तथा भू-भाग के मानदंड होने चाहिए। ताकि भविष्य में पहाड़ी जिलों में विधानसभा सीटों की संख्या कम ना हो। उन्होंने उत्तराखंड में भी हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग उठाई। इस मौके पर पार्टी के प्रमुख महासचिव एलपी रतूड़ी, महासचिव टीएस नेगी, उपाध्यक्ष चंदन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष अतुल चंद्र रमोला आदि मौजूद रहे।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                