– रविवार को लागू वनडे ट्रैफिक प्लान की सफलता पर पुलिस ने जारी किया नया प्लान
हरीश तिवारी, ऋषिकेश:
पर्यटक सीजन शुरू होने के कारण मुनिकीरेती क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु वन वे ट्रैफिक का ट्रायल किया गया। जो पूरी तरह से सफल रहा और आमजन ने इसकी प्रशंसा की। अब पुलिस प्रशासन इस प्लान को आगे के लिए लागू करने जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पर्यटक सीजन शुरू होने के साथ-साथ यातायात का दबाव होने के कारण यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु थाना मुनिकीरेती पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा रविवार को वनडे ट्रैफिक का प्लान लागू किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था का यह वनडे प्लान पूरी तरह से सफल रहा। जिसे देखते हुए अब भविष्य में पर्यटन सीजन के दौरान प्लान में यह व्यवस्थाएं की गई है।
👉🏻 ट्रैफिक प्लान के अनुसार हरिद्वार, ऋषिकेश, कैलाश गेट व भद्रकाली की तरफ से आने वाले समस्त ट्रैफिक को पीडब्ल्यूडी तिराहा से ब्रह्मानंद मोड होते हुए नया खारा स्रोत पुल से तपोवन की तरफ भेजा जाएगा।
👉🏻 पहाड़ी क्षेत्रों, श्रीनगर, शिवपुरी व तपोवन क्षेत्र से आने वाले समस्त ट्रैफिक को तपोवन तिराहे से शिवानंद गेट व पीडब्ल्यूडी तिराहा होते हुए भद्रकाली व कैलाश गेट, ऋषिकेश हरिद्वार और देहरादून को भेजा जाएगा।
👉🏻 ट्रैफिक प्लान के अंतर्गत यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु ऑटो विक्रम यूनियन को भी उक्त वनडे ट्रैफिक प्लान लागू किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया तथा सहयोग किए जाने की अपील की गई। इसके साथ ही ऑटो विक्रम यूनियन के पदाधिकारियों को ऑटो तथा विक्रम में बड़े-बड़े अक्षर में कम से कम तीन किराया सूची लगाए जाने की भी हिदायत की गई। जिससे आने जाने वाले पर्यटकों/यात्रियों के लिए पारदर्शिता बनी रहे।
👉🏻 यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन में वीकेंड (शुक्रवार शनिवार तथा रविवार) को भारी वाहनों को समय रात्रि 11:00 बजे तक व्यासी और ढालवाला क्षेत्र में रोका जाएगा। अन्य दिवस में यह रात्रि 10:00 बजे तक रोका जाएगा।
👉🏻 उक्त ट्रैफिक प्लान को प्रत्येक वीकेंड (शुक्रवार शनिवार व रविवार) पर लागू किया जाएगा साथ ही यातायात दबाव होने के कारण सप्ताह के अन्य दिवस में भी लागू किया जाएगा।