– गंगा प्रेम हॉस्पिस के निशुल्क कैंसर क्लीनिक का 79 मरीजों ने उठाया लाभ
संवाददाता, ऋषिकेश
गंगा प्रेम हॉस्पिस एवं राजीव गाँधी कैंसर संस्थान दिल्ली द्वारा सरदारनी नानकी देवी पंजाब सिंध क्षेत्र अस्पताल, ऋषिकेश में आयोजित निशुल्क कैंसर क्लीनिक में 79 मरीजों ने वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ ऐके दिवान एवं प्रशामक दवा विशेषज्ञ डॉ तरणजीत सिंह से कंसल्टेशन पायी।
79 में से 48 मरीज कैंसर से पीड़ित थे तथा अन्य 11 कैंसर की एडवांस्ड स्टेज में थे। इन मरीजों को गंगा प्रेम हॉस्पिस की घर-पर-देखभाल सेवा देने की पेश-काश की गई। सात मरीजों के निशुल्क ब्लड टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल भी लिए गए।
इस क्लीनिक में देहरादून, ऋषिकेश, पौढ़ी गढ़वाल , टिहरी गढ़वाल, कोटद्वार , सहारनपुर, देवबंद, बिजनौर, मसूरी, एवं अन्य शहरों से मरीज पहुंचे।
इस जन-सेवा क्लीनिक के सफल आयोजन में नर्स ललिता अवस्थी, नर्स शालिनी थपलियाल, दुर्गेश बिजल्वाण, विधि कुकरेती, अंजिता नाथ, फार्मासिस्ट कामिनी भट्ट , एवं गंगा प्रेम हॉस्पिस टीम के अन्य सदस्यों एवं स्वयं सेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।