



ब्यूरो, ऋषिकेश: ऋषिकेश श्यामपुर बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के समीप बीती रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। नागरिकों और 108 सेवा की की मदद से पुलिस ने घायल को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
श्यामपुर बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के समीप बुधवार की रात करीब 9:00 बजे एक युवक बाइक से जा रहा था। इस बीच एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल युवक नर सिंह (35 वर्ष) पुत्र बालक राम निवासी गली नंबर 15 शीशम झाड़ी, ऋषिकेश को 108 आपातकालीन सेवा के जरिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा की जांच कर अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।
