



प्रतियोगिता के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभाओं को मिलेगा आगे आने का मौका
ब्यूरो,ऋषिकेश:
मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन, उत्तराखंड द्वारा 29 और 30 नवंबर को भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में हो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
क्रीडा प्रतियोगिता आयोजन समिति के प्रभारी कपिल गुप्ता कहा कि खेल प्रतियोगिता को करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल भावना को जागृत करना है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उत्तराखंड शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. मुकुल सती, देहरादून जिला शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद, ब्लाक शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह बिष्ट आदि के साथ बच्चों के हौसला बढाने के लिए शामिल होंगे।
इसका उद्देश्य बच्चों में खेल भावना को बढावा देना और नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाना है। इस प्रतियोगिता का एक उद्देश्य यह भी है कि इसमें बच्चों की भागीदारी पूर्ण रूप से हो खेल को बच्चों की दिनचर्या में शामिल किया जाए। क्योंकि हम अगर किसी देश के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके खेलों की स्थिति देख लो उसे देश की पूरी जानकारी आपको ज्ञात हो जाएगी। पढाई के साथ-साथ बच्चे शारीरिक रूप से भी दक्ष व स्वस्थ हो और उनमें राष्ट्र भावना पूरी तरह से भर जाए। यह सब भी खेल के कारण ही संभव है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा और महामंत्री राजीव थपलियाल ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता को बडे पैमाने पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों के पास खेल के मैदान नहीं होते हैं, इसलिए इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिताएं होगी जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल होंगे, जो मुख्यमंत्री की योजना मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खिलाडी छात्रवृत्ति योजना, छात्रवृति योजना को भी साकार करना है। इसके लिए बच्चों को तैयार करना भी हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में अनुभवी पीटीआई भी तैयार करना हैं जो निष्पक्ष खेल भावना को खिलाडियों में भर सके ऐसा निष्प्रभ निर्णय हो पाए। इस अवसर पर क्रीडा समिति के अध्यक्ष महंत निर्मल दास, कोषाध्यक्ष रणजीत छाबडा, सांस्कृतिक सचिव अरविंद शर्मा, उपाध्यक्ष गीता त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, खुशवंत सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे ।
