



लक्ष्मण झूला पुलिस ने लिया मामले पर संज्ञान
जनवाणी ब्यूरो, ऋषिकेश:
तीर्थनगरी के निकटवर्ती क्षेत्र स्वर्गाश्रम गंगा तट पर एक युवक और युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया और लोकल व्हाट्सएप ग्रुप पर तेजी से वायरल हो रहा है। थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल की पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
पिछले कुछ दिनों से जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत आने वाले जानकी सेतु के किनारे एक युवक और युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सचिन जायसवाल नाम के यूजर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह की वीडियो देखी जा रही हैं। स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए आपत्ति दर्ज किया है। धर्म और आध्यात्म के केंद्र इस क्षेत्र में इस तरह की वीडियो पर लोगों ने आपत्ति जताई है। घटनास्थल क्योंकि थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का है जिस पर वहां की पुलिस ने संज्ञान लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान जानकी सेतु के पास गंगा के किनारे एक लड़का तथा एक लड़की का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
