संवाददाता, ऋषिकेश
छिददरवाला के बाद अब अमित ग्राम में भी यहां खुलने वाली शराब की दुकान का मुखर विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन की ओर से यहां हाईवे पर तो शराब की दुकान खोले जाने की योजना है। ग्रामीणों ने साफ-साफ चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर इन दुकानों को नहीं खुलने दिया जाएगा।
अमित ग्राम में खुल रही शराब की दुकानों के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें अमित ग्राम में खुलने वाली दो शराब की दुकानों का पुरजोर विरोध किया गया शासन द्वारा दो दुकान हरिद्वार बद्रीनाथ हाईवे पर खोली जा रही है। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय जनता ने पुरजोर विरोध करने की ठान ली है। कल उप जिला अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन दिया जाएगा। अगर यह मांग नहीं मानी गई तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। खास तौर से महिलाओं ने कहा अगर यहां से दुकान नहीं हटाई गई तो हमें आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी वक्ताओं ने बताया कि इस रोड पर बहुत अधिक यातायात का आवागमन रहता है साथ ही यहां पर चार स्कूल भी है यात्रा सीजन शुरू होने वाला है बाहर से आने वाले यात्री शराब लेने आएंगे दिल्ली और हरियाणा के यात्री यहां पर लड़ाई झगड़ा करते हैं। यहां पर जो बाजार लगता है पूरी तरह फुटपाथ पर है । ठेका खुलने से यहां पर दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहेगी।
इस मार्ग पर कावड़ यात्रा चार धाम यात्रा अन्य धार्मिक यात्राएं इसी मार्ग से होकर जाती है। शराब की दुकान खुलने से यहां पर महिलाओं की सुरक्षा छोटे बच्चे की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। इसलिए यहां पर शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए।
बैठक में भाग लेने वाले पूर्व पार्षद विपिन पंत, पूर्व पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोगा पुरुषोत्तम बडोनी मानवेंद्र कंडारी विकास सेमवाल उत्तम त्यागी सुंदरमणी गौड विजय बड्रतवाल, राजेश शाक्य, विजय जोशी, विनोद सेमवाल, चेतराम सती बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस बैठक में भाग लिया