संवाददाता,ऋषिकेश :
विधानसभा ऋषिकेश सहसंयोजक और निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं के संयोजन में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समर्थन में मंगलवार को घर घर जा कर वोट मांगे। इस दौरान ऋषिकेश शहर क्षेत्र में पुष्कर मंदिर मार्ग, आदर्श नगर, कुमार बाड़ा, देहरादून रोड कई जगह उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जा कर 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। एक तरफ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पहली बार रुद्रपुर में रैली में नैनीताल-उधमसिंह नगर प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए हुंकार भरी तो वहीं तीर्थनगरी ऋषिकेश में अनिता ममगाईं के नेतृत्व में लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को लोगों के सामने रख कर ऋषिकेश क्षेत्र में प्रचार को गति दी।
इस दौरान अनिता ममगाईं ने बताया, जहाँ-जहाँ लोगों के बीच गए वहां लोगों ने उत्साहित हो कर समर्थन दिया और आगामी 19 अप्रैल को विकसित भारत के लिए हो रहे इस चुनाव में लोग लोकतंत्र के इस पवित्र चुनावी यज्ञ में अपना मत देकर महत्वपूर्ण आहुति डालेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की अभी तक जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों के लिए शुरू की थी उनका ऋण जनता उनका समर्थन कर और मत देकर चुकाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी योजनाएं, गरीबों के लिए योजनाएं शुरू की हैं उनका असर ग्राउंड में अब दिख रहा है. लोग उत्साहित हैं उनको सर्मथन देने के लिए विकसित भारत के लिए जो यह चुनाव हो रहा है उसके लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजेंगे। उन्होंने विश्वास जताया इस बार हम अपने सांसद को यहाँ से (ऋषिकेश विधानसभा से ) कम से कम एक लाख मतों से विजयी बनाकर भेजेंगे। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहाँ सबका प्रयास, सबका विकास को देखकर हर किसी का ख्याल रखा जाता है। विश्व की सबसे पार्टी भाजपा का का यह एक मूल तत्व भी है। इस दौरान शहर में इन जगहों पर घर घर जा कर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान संदीप गुप्ता,मनोज कालड़ा, बी एन तिवारी, त्रिलोक नाथ तिवारी,पंकज शर्मा, पवन शर्मा, संदीप शास्त्री, राजेश गोतम, प्रभाकर शर्मा, चेतन शर्मा, संजय वर्मा, विवेक गोस्वामी, राजकुमारी पंत, राजकुमारी जुगलान, कमला गुंसोला , कमलेश जैन, रोमा सहगल, विजय लक्ष्मी भट्ट, सरला अग्रवाल, अजय कालड़ा, हैप्पी सेमवाल, ज्योति सहगल, हरी शंकर प्रजापति, गौरव सहगल, सोनू पांडेय, विजय बडोनी, शैलेंद्र रस्तोगी
मौजूद रहे ।।
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024