– सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल में वर्षिकोत्सव का समापन
संवाददाता, ऋषिकेश
सीमा डेंटल कॉलेज एवं हास्पिटल में स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। परिसर में पूरे वर्ष होने वाली शैक्षिक व खेलकूद गतिविधियों के अव्वल आने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक डा. आर.के. गुप्ता, जयता गुप्ता, चेयरमैन डा.अमित गुप्ता, अंकिता गुप्ता, मि.अजय गर्ग, प्रिंसिपल डा. पी. नारायण प्रसाद, डायरेक्टर डा. अनिरूद्ध सिंह, उप प्रधानाचार्य डा. प्रेम प्रकाश ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्थान के चेयरमैन डा. अमित गुप्ता ने सभी आगन्तुकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें अति प्रसन्नता है कि हमारे संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा संस्थान में ही नहीं अपितु संस्थान के बाहर भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर एवं कई ट्राफियां जीतकर संस्थान एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझकर और अधिक मेंहनत करनी चाहियें। उन्होंने कहा उनकी टीम लगातार प्रयासरत है कि संस्थान में जो आधुनिकतम मशीनें लगी हुयी है इनका पूरा फायदा चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों को उठाना चाहिए जिससे कि रोगियों को लाभ मिल सके उनका बेहतर से बेहतर इलाज हो सके।
अपने अभिभाषण में कॉलेज के प्रिंसिपल डा. पी. नारायण प्रसाद ने अपने वार्षिक रिकार्ड में कॉलेज द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें कि विद्यालय में मरीजों की निरन्तर बढ़ती संख्या, विभिन्न विभागों द्वारा सी.डी.ई. प्रोग्राम, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा अर्जित उपलब्धियां विशेष रहीं। उन्होंने जहां विद्यालय के समस्त शिक्षको, कर्मचारियों एवं छात्रों को विद्यालय की निरन्तर उन्नति के लिये प्रेरित किया तो दूसरी तरफ एम.डी.एस.एस एवं बी.डी. एस. के छात्रों को समाज के प्रति उत्तम दन्त चिकित्सक होने की भावना का महत्व बताया। उन्होंने कहा की सिर्फ पैसा कमाना ही एक कुशल डाक्टर का कार्य नहीं है अपितु अपने व्यवसाय के साथ-साथ उन्हें समाज सेवा के कार्य भी करते रहने चाहिये। जिससे कि समाज को एक डाक्टर के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने वाला व्यक्तित्व भी मिल सके।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा. आर.के. गुप्ता द्वारा बेस्ट टीचिंग अवार्ड डा. अमित अग्रवाल, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल एड, मैक्सिकोदेसियम विभाग को, बेस्ट नॉन टीचींग एडमिनीस्ट्रेटिव अवार्ड राम स्नेही पाल, बेस्ट पैरामेडिकल स्टाफ रविशंकर प्रसाद, कंजरवेटिव डेन्टीस्ट्री एण्ड इंडोडोन्टिक्स विभाग एवं बेस्ट सपोर्टिंग स्टाफ सुशील तिवाडी एवं नरेश कुमार को प्रदान किया गया।