


– 08 दिसंबर से लापता थे रमाशंकर, हत्या कर शव को रेत में दबाया
ब्यूरो, ऋषिकेश: जनपद देहरादून के डोईवाला कुड़का वाला निवासी रामशंकर (48 वर्ष) पुत्र रमेश चंद की जनपद हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र में हत्या करने के बाद शव को खानपुर के समीप बाणगंगा नदी तट पर रेत में दबा दिया। रामशंकर 08 दिसंबर से लापता था। मृतक लक्सर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद देहरादून के डोईवाला कुड़का वाला निवासी रामशंकर बीती 08 दिसंबर को अपने घर से लक्सर के लिए रवाना हुए थे। लक्सर में वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। वहां उनका अपना कार्यालय भी है। उनका कार्य क्षेत्र लक्सर और आसपास क्षेत्र में था। काफी तलाश करने के बाद जब उनका पता नहीं चल पाया तो परिवार वाले थाना डोईवाला पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस की ओर से बताया गया कि रामशंकर का कार्य क्षेत्र लक्सर हरिद्वार है इसलिए गुमशुदगी की रिपोर्ट इस क्षेत्र में लिखी जाएगी इसके बाद परिवार वालों की ओर से थाना खानपुर जनपद देहरादून हरिद्वार मैं मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार के रोज रामशंकर का शव खानपुर के बाणगंगा चंद्रपुरी नामक स्थान से बरामद किया गया। उनके हाथ बंधे हुए थे, उनकी हत्या कर शव को रेत में दबा दिया गया था। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर उनकी हत्या हुई है। पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल और उनके कार्यालय आसपास क्षेत्र में पुलिस में सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी जुटाई है।
