


– निशुल्क उपलब्ध होगी दवाइयां, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, रक्त जांच और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग सुविधा
ब्यूरो,ऋषिकेश:
दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश दिवस के उपलक्ष में 29 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ऋषिकेश में 15 वें विशाल स्वास्थ्य शिविर मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 60 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। जरूरतमंदों को रक्त जांच और दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
स्वास्थ्य शिविर मेला के आयोजन की तैयारी को लेकर लक्ष्मण झूला रोड स्थित श्री हेमकुंड गुरुद्वारा परिसर में शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों, स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई।
नगर के सामाजिक धार्मिक व अन्य वर्गों के सम्मानित व्यक्तियों ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्वास्थ्य शिविर मेला को और बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश दिवस सोमवार छह जनवरी गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरु पर्व के उपलक्ष में रविवार 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मेले का आयोजन किया जाएगा। नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर मेला में विभिन्न रोगों के 60 से ज्यादा सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सक जरूरतमंदों को जांच करके उचित परामर्श देंगे। साथ ही ट्रस्ट द्वारा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी और ब्रेस्ट (छाती) स्क्रीनिंग एवं आधुनिक मशीनों से बच्चेदानी में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीन कालापोस्कोपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार रोगियों के टेस्ट, अल्ट्रासाउंड एक्स-रे आदि भी कराए जाएंगे। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों के लिए रक्तदान करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बताया कि पिछले वर्ष तीन हजार से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया था। इस वर्ष करीब चार हजार से ज्यादा जरूरतमंद लोगो के लाभ उठाने का अनुमान है। कहा कि स्वास्थ्य शिविर मेला का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद लोग अपना पंजीकरण 25 से 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक करा सकते हैं।
इस अवसर पर निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई, पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार करनैल सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, महंत बलवीर सिंह, सुभाष कोहली, मदन मोहन शर्मा, जयेंद्र रमोला, एसएस बेदी, विनय उनियाल, राजेंद्र सेठी, नवल कपूर, प्रेम सिंह डंग, गगन बेदी, देवेंद्र भट्ट, गुरु बचन सिंह, बिमला रावत, उषा रावत, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
