


– बाइक सवार को टक्कर मार किया घायल, सड़क पर मची भगदड़
ब्यूरो,ऋषिकेश:
राजाजी नेशनल पार्क की गोहरी रेंज के जंगल से निकलकर आए एक हाथी ने बैराज और एम्स मार्ग पर जमकर कोहराम मचाया। ट्रैफिक के बीच हाथी को दौड़ लगाते देखा आसपास मौजूद लोगों की सांस अटक गई सड़क पर खड़े एक बुजुर्ग को हाथी ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद यह हाथी बैराज कॉलोनी में घुस गया। जहां उसने काफी देर तक उत्पाद मचाया। भीड़ को देखकर हाथी जंगल की ओर चला गया।
शीतकाल के शुरू होते ही वन्य जीवों ने आबादी की और दखल देना शुरू कर दिया है। बीते शनिवार को हाथियों का एक झुंड बैराज के समीप जंगल से निकलकर बैराज की सीढ़िया से उतरकर नहर में पानी पीता नजर आया। रविवार को एक हाथी राजा जी राष्ट्रीय पार्क के जंगल से निकलकर बैराज पुल पर नजर आया। इस हाथी ने पुल के ऊपर जब दौड़ लगाई तो आसपास चल रहे वाहन चालकों ने किसी तरह से अपने वाहन को हाथी से बचाया।
बैराज पुल को पार कर या हाथी एम्स के गेट नंबर दो के समीप पहुंचा, यहां भी सड़क पर हाथी लोगों को दौड़ाता रहा। लोगों ने जोर-जोर से हल्ला करना शुरू कर दिया। इसके बाद हाथी यहां से वीरभद्र मार्ग की ओर सीमा डेंटल कॉलेज की दिशा में आगे बढ़ गया। यहां पहले से ही सड़क के किनारे एक बुजुर्ग खड़े हो गए। सामने से दौड़कर आए हाथी ने इस व्यक्ति को टक्कर मारकर बाइक समेत नीचे गिरा दिया।
इसके बाद हाथी आगे बढ़ गया। करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में कोहराम मचाने के बाद दो दांत वाला यह हाथी बैराज कॉलोनी कर्मचारी आवास के पास पहुंच गया यहां घर के बाहर बागवानी को हाथी ने नुकसान पहुंचा। काफी देर बाद हाथी जंगल की ओर चला गया।
