


ब्यूरो,ऋषिकेश:
कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक घर में चोरों वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की ज्वेलरी और सामान चुरा लिया था। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि 22 दिसंबर हरीश रावत पुत्र स्व. बसन्त सिह रावत निवासी गली नम्बर 4, आर्शीवाद कालोनी, गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि कि दिनांक 21 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोडकर उनके घर से सामान, ज्वेलरी व नगदी चोरी कर लिए है । प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी करते हुए मुखबिर तत्रं को भी सक्रिय किया गया। चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर क्षेत्र से मनोज कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी: गली नम्बर 25 कैनाल रोड गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून,
निखिल उनियाल उर्फ बॉबी पुत्र दिनेश उनियाल, निवासी निकट प्राईमरी स्कूल भट्टोवाला ऋषिकेश देहरादून के कब्जे से उक्त घटना में चोरी की गयी लगभग तीन लाख रूपए की ज्वैलरी तथा अन्य सामान बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो मजदूरी का कार्य करते हैं तथा नशे के आदी हैं । अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनो अभियुक्तगण चोरी की गयी ज्वैलरी को बेचने की फिराक में थे। इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
