


ऋषिकेश (देहरादून):
शहरी विकास अनुभाग उत्तराखंड शासन के अपर सचिव गौरव कुमार की ओर से सोमवार को आदेश जारी कर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही प्रदेश के भीतर निकाय चुनाव का इंतजार समाप्त हो गया। उत्तराखंड में 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड की ओर से सोमवार को राजधानी में निकाय चुनाव की विधिवत घोषणा की गई।
11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद व 46 नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सभासद और पार्षदों का चुनाव 23 जनवरी को होगा।
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की अंतिम सूची जारी होने के बाद उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी,जबकि 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया गया है। निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा। 31 दिसंबर और 01 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी,जबकि दो जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है। 03 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएंगे।
