


– इनरव्हील एसोसिएशन काउंसिल की तीन दिवसीय बैठक
ऋषिकेश: इनर व्हील एसोसिएशन काउंसिल की तीन दिवसीय बैठक तपोवन स्थित एक होटल में आयोजित की गई। मेजबान ऋषिकेश इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों ने बाहर से आए सभी प्रमुख पदाधिकारी का तीर्थ नगरी की परंपरा के अनुसार स्वागत किया। इन सभी सदस्यों ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में गंगा आरती की।
ऋषिकेश इनर व्हील क्लब की कार्यकारी अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने बताया की 23 से 25 दिसंबर तक इनर व्हील क्लब की एसोसिएशन काउंसिल की तीन दिवसीय बैठक ऋषिकेश में सफलता पूर्वक आयोजित की गई। जिसमें भाग लेने के लिए काउंसिल के सदस्य देश के विभिन्न भागों से आए। सुबह इनर व्हील क्लब ऋषिकेश की कार्यकारी अध्यक्ष नलिनी शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरा गुप्ता और एडिटर परमजीत कौर ने इनर व्हील एसोसिएशन काउंसिल की चेयरपर्सन पेट्रीसिया हिल्टन को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस तीन दिवसीय काउंसिल की अध्यक्ष सुनीता जैन का स्वागत डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा जी ने किया।
इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों से आये सदस्यों का स्वागत, इनर व्हील ऋषिकेश की सलाहकार समिति और वरिष्ठ सदस्यों ने जानकी सेतु पर राम नाम का पटका और माला पहनाकर किया गया। इसके पश्चात, सभी को परमार्थ निकेतन ले जाया गया, स्वामी चिदानंद चिदानन्द महाराज ने आरती से पूर्व सभी का स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दिया। आरती के बाद, अतिथियों को आश्रम में आमंत्रित किया गया, जहां सभी ने आध्यात्मिक वातावरण का आनंद लिया।
