


ब्यूरो,ऋषिकेश:
नूतन वर्ष के आगमन पर बड़ी संख्या में अन्य प्रांत से पर्यटकों का यहां करना शुरू हो गया है इसी के साथ सड़कों पर देर रात तक बेलगाम वहां घूमते नजर आ रहे हैं। जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 18 वाहन सीज करते हुए 14 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश साह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के विशेष निर्देश पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्थानों पर बुधवार की देर रात्रि विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की अलग-अलग टीम में गठित की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की एल्कोमीटर से जांच हुई। थाना क्षेत्र में मधुबन तिराहा, शिवानंद गेट तथा तपोवन तिराहा चेकिंग प्वाइंटों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत ड्रंकन ड्राइव तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चारपहिया व दुपहिया वाहनों को सीज किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर चार वाहन सीज किए गए। 15 वाहनों से 8000 रूपए संयोजन शुल्क वसूला गया। चेकिंग अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पाण्डेय, उप निरीक्षक सचिन पुंडीर, जितेंद्र कुमार, नन्द किशोर, प्रदीप रावत, किशन देवरानी, मनोज ममगाईं, आशीष शर्मा, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत सम्मिलित रहे। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
