

संवाददाता, ऋषिकेश:
इस वर्ष अक्षय तृतीया के रोज चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। पिछले 50 वर्षों से यात्रा का संचालन करने वाली नो परिवहन कंपनियों की संयुक्त संस्था संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति का विधिवत गठन कर लिया गया है। यातायात परिवहन कंपनी के डायरेक्टर नवीन रमोला को इस वर्ष संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष की बागडोर सौंप गई है।
नौ परिवहन संस्थाओं की यात्रा बैठक गुरुवार को जीएमओयू कंपलेक्स ऋषिकेश में आयोजित हुई। जिसमें सर्व सहमति से नौ परिवहन संस्थाओं ने यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ के नवीन चन्द रमोला को सयुक्त रोटेशन चार धाम यात्रा का अध्यक्ष चुना गया।
नवीन चन्द रमोला द्वारा विश्वास जताने के लिए सभी परिवहन संस्थाओं का आभार प्रकट किया गया। रमोला ने कहा परिवहन संस्थाओं एवं परिवहन व्यवसाई के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाई जाएगी और कार्य किया जाएगा। जिसे सभी वाहन स्वामियों को लाभ के समान अवसर मिल सके।
बैठक मे उपस्थिति जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, हर सिंह रावत,टीएमओयू के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नेगी, यातायात के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी,निवृत्तमान अध्यक्ष संजय शास्त्री, रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय, यातायात सचिव जसपाल भंडारी, यूजर्स रामनगर से सचिव धीरेंद्र गुसाई, दून वैली के अध्यक्ष कृष्णा पंत, रूपकुंड कंपनी के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशी सरकारी समिति के विनोद भट्ट, मदन कोठारी, दाताराम रतुडी, यशपाल राणा, अजय बंधानी, बलवीर सिंह रौतेला, रामनगर से
दून वैली के जयसवा, मनोज आर्य, योगेश उनियाल आदि मौजूद रहे।