संवाददाता, ऋषिकेश:
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत भैरव कॉलोनी निवासी एक युवक ने अपने घर के भीतर पंखे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार की सुबह कोतवाली ऋषिकेश में सूचना प्राप्त हुई की वरुण सिंह (18 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर सिंह मूल निवासी गांव ब्रह्मपुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी भैरव मंदिर के पीछे लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली है। प्राप्त सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त युवक ने घर के कमरे में दुपट्टे से पंखे पर लटक कर फांसी लगाई गई है। परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Related Stories
September 16, 2024