



देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 6 नगर निगम के लिए मेयर सीट के प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है नगर निगम ऋषिकेश सहित पांच नगर निगम ऐसे हैं जहां अभी तक मेयर प्रत्याशी पर फैसला नहीं हो पाया है। अभी तक हरिद्वार, श्रीनगर, कोटद्वार, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर सीट से प्रत्याशी घोषित किया जा चुके हैं,अन्य सीटों पर मंथन चल रहा है।



