



गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से गुरु पर्व के उपलक्ष में आयोजित किया स्वास्थ्य मेला
ब्यूरो,ऋषिकेश
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर थे बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में राजधानी और आसपास क्षेत्र से प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ निशुल्क सेवा देने के लिए उपलब्ध हुए। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मगर, वह एक सेवक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने यहां आयोजित स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान करके एक नई मिसाल प्रस्तुत की। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिलाधिकारी की चिंता किसी से छिपी नहीं है।

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर लगाया गया। गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में यह शिविर लगाया गया। जिसमें ऋषिकेश और देहरादून से अलग-अलग बीमारियों के 60 स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजो को देखने के लिए पहुंचे। करीब डेढ़ हजार से अधिक मरीजों की जांच स्वास्थ्य शिविर में की गई। जबकि 40 से अधिक लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। देहरादून के डीएम सविन बंसल भी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे। डीएम ने खुद भी रक्तदान करके लोगों को मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने का संकल्प लेने की अपील की।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि डॉक्टरों के द्वारा लिखी गई दवाइयां और पैथोलॉजी लैब टेस्ट भी मुफ्त में किए गए हैं। ट्रस्ट की ओर से शिविर में पहुंचे सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। चिकित्सकों ने गुरु घर में माथा टेक कर मरीज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और राज्य की खुशहाली को लेकर प्रार्थना करी है।


