




– छत का दरवाजा तोड़ घर में घुसे चोर, नगदी और जेवर चुराए
ब्यूरो,ऋषिकेश:
कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने हरि धाम कॉलोनी स्थित एक घर को अपना निशाना बनाया। दो मंजिला भवन के निचले फ्लोर में परिवार के पांच लोग सोए हुए थे। चोरों ने छत के जरिए एंट्री मारी और दूसरे फ्लोर में कमरू के भीतर से जेवर और नगदी चुराली। भवन स्वामी ने तीन बार 112 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई।
परिवहन निगम के ऋषिकेश डिपो में तैनात स्टेशन इंचार्ज हरेंद्र कुमार ने बताया कि हरि धाम कॉलोनी गली नंबर 3 गुमानी वाला श्यामपुर में उनका दो मंजिला भवन है। बीती रात वह उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्र वधू सहित उनकी बिटिया मकान के निकले मंजिल में सोए हुए थे, दूसरे मंजिल में चोरी की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे वह घर से ड्यूटी चले गए। उनके पुत्र और पुत्रवधू करीब 8:30 बजे ऊपर मंजिल में गए तो वहां सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में तोड़फोड़ की गई थी, घर से नगदी और जेवर गया है।
उन्होंने बताया कि छत का दरवाजा तोड़कर चोर घर में घुसे। बगल में दो मकान की छत उनके घर से मिलती है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

