




-सतपुली क्षेत्र में संस्थापित बनाएंगे आदर्श विद्यालय- डॉ.विजय धस्माना
-स्वामी राम निष्काम कर्मयोग ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने अगामी नए सत्र के लिए शिक्षकों को दिए दिशा-निर्देश
सतपुली (पौड़ी गढ़वाल):नववर्ष सतपुली क्षेत्र के अभिभावकों व स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है। स्वामी राम निष्काम कर्मयोग ट्रस्ट की ओर से मलेथी पौड़ी गढ़वाल में संचालित स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल को उत्तराखंड सरकार से 10वीं कक्षा (हाईस्कूल) तक मान्यता मिल गई है। इससे बच्चों सहित स्कूल के अध्यपाकों में खुशी व उत्साह का माहौल है। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का सर्वांगिण विकास हमारा उद्देश्य है।
अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में मौजूद गुणवत्तापरक शैक्षणिक माहौल को देखते हुए बच्चों के अभिभावक स्कूल में कक्षाओं के उच्चीकरण की मांग करते आ रहे थे। विद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय में मौजूद शिक्षण सुविधाओं को विभागीय अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण किया। टीम के अधिकारी विद्यालय में मौजूद गुणवत्तापरक सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय को अब आठवीं कक्षा से बढ़ाकर 10वीं कक्षा (हाईस्कूल) तक मान्यता प्रदान कर दी गई है।
इससे विद्यालय में अध्ययरत बच्चों सहित क्षेत्र के अभिभावकों में खुशी का माहौल है। विद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
————-
छात्र-छात्राओं का सर्वांगिण विकास प्राथमिक उद्देश्य
अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि छात्र-छात्राओं का सर्वांगिण विकास हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। इसमें शैक्षणिक भ्रमण सहित विभिन्न शिक्षाप्रद गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता को प्राथमिक दी जाती है।
—————-
प्रवेश के लिए यहां करें संपर्क
प्रधानाध्यापिका नीरु केष्टवाल ने बताया कि स्वामी हरिहरानन्द पब्लिक स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यार्थी और अभिभावक 9536675777, 9997029590, 7906448453, 9759066700 नंबर पर सपर्क कर सकते हैं।
—————
विद्यालय की प्रमुख विशेषताएं
-नैतिक शिक्षा व भारतीय संस्कृति पर विशेष ध्यान
-सभी प्रकार की आधुनिक (इंटरनेट) सुविधाओं से सुसज्जित भवन
-आधुनिक साइंस प्रयोगशाला, कम्यूटर लैब, पुस्तकालय, संगीत कक्ष की विशेष सुविधाएं
-विधार्थियों के लिऐ दुधारखाल एवं ज्वाल्पा देवी तक यातायात की सुविधा।
-स्कूल प्रांगण में ही विशाल खेल मैदान, आंतरिक व बाह्य खेल गतिविधियों की सुविधा।
-नियमित रूप से विधार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण
-विद्यार्थियों को नियमित रूप से योग व ध्यान (मेडिटेशन) का प्रशिक्षण

