




– ऋषिकेश नगर निगम में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद मास्टर जी का जनसंपर्क अभियान
ब्यूरो,ऋषिकेश:
भू-कानून और मूल निवास के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन और अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दिनेश चंद्र मास्टर जी नगर निगम ऋषिकेश में मेयर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जितने भी राष्ट्रीय दल हैं सभी ने मूल निवासियों को सिर्फ अपना वोट बैंक माना है। राज्य वीडियो के हितों की चिंता किसी ने नहीं की है।
नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद मास्टर जी ने समर्थकों के साथ अमितग्राम गुमानीवाला के वार्ड नंबर 35 और 36 में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास के लिए लोगों से समर्थन मांगा। इस मौके उन्होंने लोगों से समर्थन देने की अपील की। कहा कि नगर के विकास के लिए चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी पर मुहर लगाएं।
उन्होंने लोगों से कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दल राज्य के मूल निवासियों को सिर्फ वोट के रूप में उपयोग कर रहे हैं। उनकी राजनीतिक हैसियत को कम करने के प्रयास हो रहे हैं। इस बात को हमें समझना होगा।
इस दौरान लोगों ने भी उनकी बातों का ध्यान से सुना और समर्थन का भरोसा दिया। इस मौके पर उनके साथ सुदेश भटट, दलीप नेगी, लालमणि रतूड़ी, विनोद चौहान, सतीश रावत, देवेंद्र बेलवाल, संदीप राणा, सुभाष जुगलाण आदि समर्थक मौजूद रहे। इसके अलावा नगर निगम ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थकों ने लोगों से संपर्क कर समर्थन मांगा।

