




– नगर क्षेत्र में जन जागरण रैली निकालकर किया जागरूक
ब्यूरो,ऋषिकेश:
नशे के विरूद्ध आमजन को जागरूक किये जाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत ऋषिकेश क्षेत्र में जन-जागरूकता रैली का आयोजन कर सभी को नशा मुक्त उत्तराखंड शपथ दिलवायी गयी।
रविवार के रोज विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओ एवं शिक्षको एवं स्थानीय व्यक्तियो के साथ मिलकर थाना ऋषिकेश,जीआईसी तिराहा, रेलवेरोड से होते हुये त्रिवेणीघाट तक जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जय बलूनी द्वारा सभी को नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाने की शपथ दिलायी गयी। जागरूकता कार्यक्रम मे नशामुक्ति से सम्बन्धित फ्लैक्स,पोस्टर लगाकर उपस्थित लोगो को जन-जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किये गये। जागरूकता कार्यक्रम मे उपस्थित सभी को नशा-मुक्ति के सम्बन्ध मे शपथ ग्रहण करायी गयी।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर में उत्तराखंड पुलिस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के सभी इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति हेतु जन जागरण रैली निकाली गई। रैली को एसपी देहात जया बलूनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी देहात जया बलूनी ने कहा कि नशा शरीर के साथ-साथ समाज को भी नुकसान पहुंचता है इसलिए सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा किसी चीज का समाधान नहीं बल्कि व्यवधान है।
पुलिस क्षेत्राधिकार संदीप नेगी ने कहा कि नगर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए आम जनता के भीतर नशे के विरुद्ध जन जागरूकता लाना अनिवार्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विगत कई वर्षों से नशा मुक्ति उत्तराखंड संस्कार उत्तराखंड की थीम को लेकर कार्य कर रही है और निरंतर गतिमान है। इस वर्ष भी इसी विषय को लेकर हमारे उत्तराखंड में विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर संचालित किया जा रहे हैं। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, नवीन डंगवाल, हेमलता कोटियाल,विनेश कुमार, निखिलेश बिष्ट, आरती कलूडा, ममता गुप्ता, धनंजय रागड़, सविता मोनिका अजय सैनी नरेंद्र सिंह ने प्रतिभाग किया ।

