




– छः दिन के बच्चे का हुआ मरणोपरांत देहदान, पेश की मिसाल
ब्यूरो, ऋषिकेश:
ऋषिकेश एम्स में हृदय गति रूकने से मौत की नींद सोए छह दिन के नवजात का शव माता-पिता ने दिल पर पत्थर रख दान कर दिया। लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि और मोहन फाउंडेशन के सहयोग से नवजात के शव को देहरादून स्थित ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज को दिया गया है। मेडिकल कॉलेज में नवजात के शव पर रिसर्च किया जाएगा। उत्तरकाशी निवासी मनोज लाल और विनीता देवी ने नवजात के शव को दान कर जो मिसाल समाज के सामने पेश की है।
नैतिकता और मानवता की प्रेरणा कई बार मां की ममता जैसी सबसे बड़ी भावना से भी ऊपर साबित होती है। उत्तरकाशी निवासी मनोज लाल और विनीता ने आज समाज के सामने ऐसी ही एक मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने छह दिन के बच्चे का देहदान ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि और मोहन फाउंडेशन के सहयोग से कराया।
उत्तरकाशी के अदनी, रोनथाल गांव के निवासी और पेशे से ड्राइवर मनोज लाल की पत्नी विनीता ने छह जनवरी को एक पुत्र को जन्म दिया। जन्म के बाद से ही बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सात जनवरी को परिवार ने बच्चे को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे को ग्रसनी अविकसन और श्वासनलिका-ग्रसनी नालिका नामक जन्मजात विकृति थी, जिसमें बच्चे की सांस की नली और खाने की नली आपस में जुड़ी हुई होती हैं। इस स्थिति को ऑपरेशन के जरिए ठीक किया जा सकता है।
चिकित्सकों के प्रयासों से ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। गत शनिवार, बच्चे का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया।
इस दुख की घड़ी में अंतिम संस्कार के लिए परिवार ने मुक्तिधाम समिति के सेवादार और नेत्रदान प्रेरक अनिल कक्कड़ से संपर्क किया। कक्कड़ ने परिवार को बताया कि छोटे बच्चों का अंतिम संस्कार प्रायः नहीं किया जाता और उन्हें जमीन में दफनाया या गंगा में प्रवाहित किया जाता है। पर्यावरण प्रेमी और मां गंगा में गहरी आस्था रखने वाले पिता ने गंगा प्रवाह के स्थान पर कोई और विधि पूछी। इस पर कक्कड़ ने उन्हें देहदान के बारे में प्रेरित किया, जिस पर मनोज लाल और विनीता ने द्रवित हृदय से सहमति दी।
अनिल कक्कड़ की सूचना पर नेत्रदान प्रेरक गोपाल नारंग ने मोहन फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रोजेक्ट लीडर संचित अरोड़ा से संपर्क किया। उनकी सहायता से कागजी कार्रवाई पूरी की गई और ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डा. आरके रोहतगी को बच्चे का शरीर सौंपा गया। इस दौरान लायन मनमोहन भोला, संचित अरोड़ा,जितेंद्र आनंद और अनिल कक्कड़ भी उपस्थित रहे।

