




ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना रानी पोखरी क्षेत्र में पुलिस ने चाईनीज मांझा बेचने वाले दो व्यापारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार ने बताया कि दुकानों में चैकिंग के दौरान रानीपोखरी बाजार में तिलक राज पुत्र स्व. कुन्दन लाल निवासी रानीपोखरी की दुकान रानीपोखरी चौक पर चैकिंग की गयी तो दुकान के अन्दर एक चकरी चाईनीज मांझे बरामद हुई। दुकानदारों को पूर्व में भी मौखिक रुप से चाईनीज मांझा बेचने के लिये मना करने पर भी उक्त दुकानदार के द्वारा चाईनीन मांझा की बिक्री की जा रही है। चाईनीज मांझे से पतंग उडाने से किसी मानव जीवन स्वास्थ्य या सुरक्षा को संकट उत्पन्न हो सकता है। उक्त व्यक्ति तिलकराज उपरोक्त की दुकान से मौके पर एक चकरी चाईनीज मांझे मिलने पर कब्जे पुलिस लेकर राज गारमेन्ट रानीपोखरी चौक के संचालक तिलक राज पुत्र स्व. कुन्दन लाल निवासी रानीपोखरी चौक थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून के विरुद्ध संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान लक्ष्मी कंगन स्टोर भोगपुर रानीपोखरी के स्वामी करमचन्द्र पुत्र कालीराम निवासी बागी भोगपुर रानीपोखरी जनपद देहरादून के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस व्यापारी की दुकान से 11 चकरी और चार रील चाइनीस मांझे की बरामद की गई।

