



– सोशल मीडिया में राष्ट्रीय दलों को पछाड़ने के बाद मास्टर जी की टीम ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और बॉबी पंवार के कार्यक्रम लगाएं
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
स्वयं को जनता का प्रत्याशी प्रचारित कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऋषिकेश नगर निगम मेयर का चुनाव लड़ रहे दिनेश चंद्र मास्टर जी की टीम नहले पर दहला साबित हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय दलों को पीछे छोड़ने के बाद इस टीम ने अब उत्तराखंड की माटी में रचे बसे नामी गढ़ कलाकारों को चुनाव प्रचार में उतरने की तैयारी की है। इसमें एक बड़ा नाम गढ़ रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का नाम शामिल है। 16 जनवरी को गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी आईडीपीएल हॉकी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे और दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में यहां जनसभा का भी आयोजन होगा।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की गई थी उसमें ऋषिकेश के रहने वाले प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद भट्ट और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भी नाम शामिल है। दो स्टार प्रचारक होने के बावजूद भाजपा की ओर से यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लाने की तैयारी की जा रही है। उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है। हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि योगी आदित्यनाथ ऋषिकेश में कब जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जब भी प्रोग्राम फाइनल होगा तो सूचना जारी की जाएगी।
इस मामले में मास्टर जी की टीम दो कदम आगे चल रही है। निर्दलीय प्रस्तशी दिनेश चंद्र मास्टर जी की टीम के चुनाव संयोजक सुधीर राय ने बताया कि 16 जनवरी को आईडीपीएल हॉकी मैदान में गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी शाम के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे और मास्टर जी के समर्थन में यहां जनसभा का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा भर्ती घोटाला समेत पेपर लीक मामले में आंदोलन खड़ा कर सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले उत्तराखंड बेरोजगार मंच के अध्यक्ष बॉबी पंवार भी ऋषिकेश में दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में 2 दिन तक जन अभियान चलाएंगे। 14 और 15 जनवरी का उनका ऋषिकेश में कार्यक्रम लगा है। बॉबी पंवार भी कैबिनेट मंत्री को उन्हीं के घर में सार्वजनिक मंच के माध्यम से घेरने का काम करेंगे।
