




ऋषिकेश: इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील डे की बधाई के साथ प्रारंभ किया गया और सब सदस्यों ने मिलकर इनरव्हील प्रार्थना गायी। तदुपरांत डॉ इंदु शर्मा ने इनर व्हील के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं इनर व्हील की सेवा और समर्पण भावना को सभी के साथ साझा किया।
इस अवसर पर नलिनी शर्मा ने कहा लोहड़ी हमारे जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और आपसी सद्भावना का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन हमें एकजुट रखते हैं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में मदद करते हैं।
इसके बाद लोहड़ी का पारंपरिक जश्न शुरू हुआ,जिसमें क्लब की सदस्याओं ने गिद्दा कर उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई, जिसमें रेवड़ी, मूंगफली और गजक चढ़ाकर रीति-रिवाजों का पालन किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में ज्योति सिंघल, श्वेता शर्मा, सुषमा अग्रवाल, कनिका जैन,सीमा अग्रवाल, डॉ.इंदु शर्मा, कविता कोठारी, सुमन गुप्ता, ममता अग्रवाल, डॉ. सीमा सक्सेना,डॉ.मधु शर्मा, सीमा सिंह,तनु तेवतिया और शोभा बंसल का विशेष योगदान रहा।

