
– दो दिवसीय निजी यात्रा पर आए सपा प्रमुख अखिलेश ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का मनोबल
ब्यूरो,ऋषिकेश:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव दो दिन की निजी यात्रा के बाद लखनऊ लौट गए। यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने उत्तराखंड के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में सपा प्रमुख स्वयं मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र० राजेन्द्र चौधरी जी 14 जनवरी को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से हरिद्वार चले गये। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चाचा जी राजपाल यादव जी का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। बीते बुधवार को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन की गयीं। लखनऊ वापस जाने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजेंद्र चौधरी जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचे। वहां पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने मुलाकात कर सपा उत्तराखंड सन्दर्भ की बात रखी।
सपा उत्तराखंड की मजबूती के लिए उत्तराखंड में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी रखा जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री दोनों मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता एडवोकेट अतुल ने बताया कि प्रदेश में संगठन की मजबूती के साथ-साथ वर्ष 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देशित किया है।