
– लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने लगाई धमधाद,एकजुठ और एकमुठ होने का किया आह्वान
ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के मंच से प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने धमधाद लगाई। गीत के माध्यम से आहवान किया कि उत्तराखंड के लोगों एकजुठ और एकमुठ हो जाओ। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोकप्रिय गायक नरेंद्र सिंह नेगी दिनेश चंद्र मास्टर जी के पक्ष में चुनावी माहौल को और गरमा गए।
गुरूवार को आईडीपीएल स्थित हॉकी ग्राउंड में आयोजित धर्मधाद कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में लोग उमड़े। लोग मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के मंच से जन-जन के प्रिय लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम से रूबरू हुए।
धर्मधाद के नाम से सजे मंच से प्रख्यात लोक गायक ने गीत के माध्यम से उत्तराखंडी आवाम का आहवान किया कि एकजुट और एकमुठ हो जाएं। उठा जागा उत्तराखंडयूं, उत्तराखंड कू मान सम्मान बचाणू कू वक्त ऐ गी। उन्होंने गीत के माध्यम से बताया कि कैसे भ्रष्टाचार देवभूमि को कलंकित कर रही है।
वरिष्ठ साहित्यकार गणेश खुगशाल गणी के संचालन में चले सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान मंच पर आए मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी ने सभी कलाकारों का अभिवादन किया। साथ ही हजारों हजार की संख्या में पहुंचे ऋषिकेश को लोगों का भी अभिवादन किया।
इससे पूर्व सुधीर राय ने सभी कलाकारों को स्वागत किया। कहा कि धर्मधाद का सांस्कृतिक कार्यक्रम हम सबको अपनी जड़ों की ओर लौटने का आहवान करता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में समय आ गया है कि हम सोचें कि हमारी दिशा और दशा क्या हो गई है।
धर्मधाद का ये कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा है। उम्मीद से अधिक भीड़ जुटी और लोग अंत में मौके पर जमे रहे। मौसम ने भी आयोजकों का खूब साथ दिया। आम लोग इसे शुभ संकेत के रूप में देख रहे हैं।
इस मौके पर सुधीर राय, संजय सकलानी, मन्नु कोठारी, राहुल रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी संजू, संजय बुड़ाकोटी, सुदेश भटट, कुसुम जोशी, मोहित डिमरी, लुशून टोडरिया, संजय सिल्सवाल, मनोज नौटियाल, एलपी पुरोहित, शैलेंद्र मिश्रा,रमाबल्लभ,अप्रेश पंचभैया,महिपाल सजवाण, नंदन टोडरिया, दलीप नेगी, संतोष कुकरेती, संजय नेगी, उमेद सिंह भंडारी, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण ध्यानी, सुनील पंचभैया,सम्राट पंवार, लोकपाल कैंतुरा, कमलेश बडोला, किशोर गौड़, अरविंद हटवाल, दलीप नेगी, हर्ष व्यास, पुष्पा रावत आदि मौजूद रहे।