
ऋषिकेश: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिन्दवान ने ऋषिकेश से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस दीपक प्रताप जाटव के समर्थन में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीते 05 वर्षों में ऋषिकेश में ट्रिपल इंजन सरकार का कोई लाभ जनता को नहीं मिला है। इस वर्ष चुनाव में जनता इस दव के प्रत्याशियों को उखाड़ फेंकेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वह इन दोनों उत्तराखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में घूम रहे हैं और लगभग हर क्षेत्र में भाजपा पार्षदों, सभासदों एवं नगर पालिका अध्यक्ष व नगर निगम मेयर की कार्यशैली से और क्षेत्र में उनके द्वारा निष्क्रियता से जनता पूर्णतया त्रस्त है और उन्हें सिरे से नकार रही है। निष्क्रियता को जनता के समक्ष गिनाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ रही है, बल्कि जनता खुद बीजेपी जन प्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर उनकी पोल खोल रही है और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का मन बना रही है।
उन्होंने कहा ऋषिकेश में ट्रिपल इंजन की सरकार रही फिर भी कोई विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहे। विकास के लिए ना इनके पास कोई विजन है और ना ही इनमें ऐसा करने की इच्छा शक्ति। आज ऋषिकेश की जनता के सामने कोई भी मेयर प्रत्याशी अपने विजन सामने नहीं ला पा रहा। आज यहां क्षेत्रवाद विकास के मुद्दों पर भारी है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव हर क्षेत्र में सिर्फ मुद्दों पर बात कर रहा है। उसके पास अपने शहर के लिए और उसके विकास के लिए क्लियर विजन है और वह अपने विजन के साथ ही नगर निगम ऋषिकेश के हर क्षेत्र में जनता के बीच जा रहा है कि यदि जनता उसको आशीर्वाद देकर मेयर की सीट पर बिठाएगी तो वह उन लोगों के लिए क्या करेगा ना जातिवाद ना क्षेत्रवाद सिर्फ विकासवाद की बात।
प्रेस वार्ता में चुनाव संचालन समिति संयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी चंदन सिंह पंवार, चुनाव प्रचार समिति के संयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, सह-संयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र,मुख्य चुनाव अभिकर्ता भगवती प्रसाद सेमवाल, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, शैलेन्द्र बिष्ट, मनोज गुसाई आदि चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।