




– सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ गुलदार
ऋषिकेश: ऋषिकेश से सटे क्षेत्र में लंबी खामोशी के बाद एक बार फिर से गुलदार ने दस्तक दी है। एम्स ऋषिकेश से सटे शिवाजी नगर क्षेत्र में गुलदार देखा गया। बता दे कि इस इलाके में स्थानीय नागरिकों समेत बड़ी संख्या में एम्स के कर्मचारी भी निवास करते हैं। जो देर रात तक ड्यूटी के पश्चात क्षेत्र में आवागमन रखते हैं। गुलदार की दस्तक के बाद क्षेत्र में इसकी दहशत देखी जा रही है।
शिवाजी नगर के गली नंबर 16 में दो खाली प्लाट है। एक भूखंड में शनिवार की देर रात गुलदार देखा गया। समीप स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहल कदमी कैद हुई है। गुलदार की दस्तक की सूचना आसपास क्षेत्र में पहुंचने के बाद लोगों में इसकी दहशत देखी गई। वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों में क्षेत्र में पिंजरा लगाने की बात की है।

