हरदा का अपना अंदाज, कहीं पकोड़े तल रहे, तो कहीं बेची साड़ी
संवाददाता, ऋषिकेश:
स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस के कद्दावर और उम्र दराज नेता हरीश रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उनकी जगह उनके पुत्र को हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया। हरदा का इस लोकसभा चुनाव में नया रूप देखने को मिला है। अब तक के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हरीश रावत सिर्फ जनसभाओं तक अपने को सीमित रखते थे। अब वह सभा के साथ-साथ ऋषिकेश की सड़क भी नाप रहे हैं। ऐसा हो भी क्यों ना, उनके पुत्र वीरेंद्र रावत लोकसभा का चुनाव जो लड़ रहे हैं। पुत्र को इस लोकसभा सीट से चुनाव जीता कर अपनी राजनीतिक विरासत उन्हें सौंपना हरदा के लिए किसी चुनौती से काम नहीं है।
उनके चुनाव अभियान में उनका स्वास्थ्य और उनकी उम्र कहीं भी आगे नहीं आ रही है। राजनीति में उनका अपना अंदाज अलग ही नजर आता है। शनिवार को ऋषिकेश के बाजार में वह हाथ जोड़कर निकले। अपने पुराने अंदाज में लौटते हुए उन्होंने एक दुकान में पकोड़े तले। इतना ही नहीं एक साड़ी की दुकान में बैठकर वह ग्राहकों को साड़ी बेचते नजर आए। कुल मिलाकर हरदा का यह अंदाज यहां के व्यापारियों को लुभाने वाला था। उनका इस तरह का दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश के सैकड़ो कांग्रेसजनों के साथ ऋषिकेश शहर के मुख्य मार्गो से पदयात्रा करते हुए हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क किया। पूर्व मुख्यमंत्री को स्वयं जनसंपर्क करते हुए देखकर साथ चल रहे कांग्रेस जनों में काफी उत्साह देखने को मिला। बाजार के दुकानदारों में और आने जाने वाले लोगों ने भी उनकी इस आत्मीयता को सराहा।
जनसम्पर्क में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, ऋषि सिंघल, बृज भूषण बहुगुणा, नि.पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल,मालती, सरोज देवराडी, मधु मिश्रा, चंदन सिंह पंवार, सुभाष जखमोला, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, योगराजदत्त नौटियाल , सनी प्रजापति, ओम सिंह पवार, गौरव अग्रवाल, हिमांशु कश्यप, कार्तिक, आशीष, राहुल कुमार, पवन राजभर, आलेख चौरसिया, विपिन नेगी,अजय राजभर,सीतल राणा, रजत यादव, मुकुल शर्मा, हर्ष, आदित्य शर्मा, कुमुल राज, आशीष जोशी, पंकज त्रिवेदी, मुकुंद राजभर, दिलप्रीत, सौरभ भारद्वाज, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।