

संवाददाता, ऋषिकेश:
तीर्थ नगरी में लंबे समय से गांजा, चरस और स्मैक की अवैध बिक्री में संलिप्त रेखा साहनी को पुलिस ने करीब 13 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। इस महिला पर गैंगस्टर एक्ट सहित 14 मामले दर्ज है।
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मादक द्रव्यों की तस्करी में लिप्त रेखा साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी ऋषिकेश के बारे में यह शिकायत मिल रही थी कि वह फिर से इस अवैध में लिप्त है। सूचना की पुष्टि हो जाने के बाद रेखा साहनी को शनिवार के रोज उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास करीब 13 ग्राम स्मैक बरामद की गई। रविवार के रोज उच्च न्यायालय में पेश किया जाएगा।