




नीलकंठ महादेव से की प्रदेश की खुशहाली की कामना ब्यूरो,ऋषिकेश:
उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण के जन्मदिन के अवसर पर नीलकंठ महादेव में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया इस दौरान उन्होंने विधिवत्त पूजा अर्चना के पश्चात नीलकंठ महादेव को जलाभिषेक किया।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण के जन्मदिन के अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक पावन अनुष्ठान में श्रद्धालुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने विधिवत मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा, भगवान नीलकंठ महादेव की कृपा से प्रदेश की जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। मैं सदैव क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु समर्पित रहूंगी और प्रदेश के विकास के लिए कार्य करती रहूंगी। पूजा-अर्चना के पश्चात् सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर विधानसभा अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अश्विनी गुप्ता, बिजेन्द्र बिष्ट, जीतू अवस्थी, धर्मवीर पंवार, अल्केश कुकरेती, सुरजीत राणा, धनवीर पंवार, अविनाश नौटियाल, सुमित पंवार आदि मौजूद थे।

