संवाददाता ऋषिकेश : रायवाला छावनी में सेना के एक जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना रायवाला में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि रायवाला छावनी में तैनात एन बालकृष्ण (28) पुत्र नटराज जो कि गनर आरएसटी की पोस्ट पर तैनात था। एन बालकृष्ण छावनी के भीतर जिस सरकारी आवास में रहता था, उसकी सीढ़ी की रेलिंग पर कपड़े का फंदा बनाकर लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सेना की ओर से घटना की सूचना रायवाला पुलिस को दी गयी।