




– प्रयागराज त्रिवेणी संगम घाट पर हुआ महाराजश्री का पट्टाभिषेक
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
भगवान श्री राम की तपस्थली के रूप में शास्त्रों में दर्ज जनपद टिहरी गढ़वाल के ब्रह्मपुरी स्थित श्री राम तब स्थल सिद्ध पीठ आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज को अब श्रीमद् जगदगुरू योगानंदाचार्य दयाराम देवाचार्य जी महाराज के नाम से जाना जाएगा।
संत शिरोमणि,अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी श्री दयाराम दास जी महाराज को प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम के पावन घाट पर पूज्य गुरूदेव को दिगम्बर अखाड़े में श्रीमद् जगदगुरू योगानंदाचार्य देवाचार्य के पद पर महाराजा ऑफ नागपुर श्रीमंत राजे रघुजी राव भोंसले की गरिमामयी विशेष उपस्थिति में श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानंदाचार्य पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के उत्तराधिकारी आचार्य श्री रामचंद्र दास जी महाराज एवं सभी रामानंदीय सम्पूर्ण संतों के सानिध्य में प्रतिष्ठित किया गया।
महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी महावीर दास, महामंडलेश्वर स्वामी दिलीप दामोदर दास, महामंडलेश्वर स्वामी अजय रामदास, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य महाराज, तुलसी मानस मंदिर ऋषिकेश के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, ऋषिकेश की पूर्व महापौर अनीता ममगाईं, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य आदि ने इसे संपूर्ण उत्तराखंड और देवभूमि का सम्मान बताया।

