




ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत मस्तराम घाट के समीप रविवार के रोज अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया गाजियाबाद में बीटेक के एक छात्र की गंगा में डूब कर मौत हो गई। एसडीआरएफ आर ने गंगा से उसका शव बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला रवि कुमार सैनी ने बताया कि मस्तराम घाट के पास एक युवक गंगा में नहाते समय डूब गया।गाजियाबाद स्थित एबीइएस कॉलेज के चार छात्र, जो कि बी.टेक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी थे, ऋषिकेश भ्रमण हेतु आए थे। स्नान के दौरान उनमें से एक, वैभव शर्मा (20 वर्ष) पुत्र हेमंत शर्मा, निवासी बड़ौत, उत्तर प्रदेश का पैर फिसलने के कारण वह गंगा नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की एक टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों सहित तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचे डीप डाइवर्स द्वारा गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम के डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा लगभग 30 मिनट तक 20-25 फीट गहराई तक डाइविंग कर युवक का शव रिकवर कर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

