

ब्यूरो ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को 215 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 63 लाख रुपए बताई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा प्रात: कालीन चैकिंग के दौरान क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 215 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक छोटा तराजू भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बाजार में बरामद माल की कीमत करीब 63 लाख रुपए है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान
सुंदर पुत्र स्व.ब्रह्म सिंह निवासी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ, हाल निवासी इंदिरा नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून के रूप में हुई है। आरोपी सुंदर ने पूछताछ पर पुलिस को बताया है कि वह मुजफ्फरनगर से यह स्मैक लाया है। जिसे वह ऋषिकेश व मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेचने की फिराक में था। पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पाण्डेय, प्रभारी सीआईयू ढालवाला ओमकांत चौकी पर भारी कैलाश गेट किशन देवरानी उप निरीक्षक राजेंद्र रावत सीआईयू आदि शामिल रहे।