

– ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
ब्यूरो, ऋषिकेश:
नशे की लत को पूरा करने के लिए तीन लोगों ने एक वाहन पर लदे माल पर ही हाफ साथ कर दिया। उक्त वाहन में गुलाब जामुन, केचप व अन्य सामान की पेटियां लदी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद वाहन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि इन्द्रजीत सिंह पुत्र पवित्र सिंह, निवासी प्रगति विहार, ऋषिकेश देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा वाहन संख्या से टापस कैचप की पेटियां एंव अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर पर अभियोग पंजीकृत किया गया गया।
आवश्यक जांच पड़ताल करने के बाद इस मामले में गठित पुलिस की टीम ने घटना में शामिल शाहरूख पुत्र ताहिर, रउफ पुत्र तालिब, शाहरूख पुत्र ताहिर सभी निवासी निवासी कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को आईडीपीएल क्षेत्र से घटना में चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों नशे के आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अजांम दिया गया था, घटना में चोरी किये गये माल को ले जाने के लिये अभियुक्तों द्वारा बुलेरो पिकअप लोडर वाहन का इस्तेमाल किया गया था।