




– पुलिस ने जूस की दुकान से मिलावटी सामान जांच को भेज दो लोगों का किया चालान
ब्यूरो ऋषिकेश:
ऋषिकेश में जगह-जगह खुली जूस की बड़ी-बड़ी दुकानों में जन सामान्य के स्वास्थ्य के साथ किस तरह से खिलवाड़ हो रहा है इसका उदाहरण सोशल मीडिया में वायरस एक वीडियो से मिल जाता है। इसी तरह के वायरल वीडियो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने संज्ञान लिया। ऋषिकेश कोतवाली की टीम मौके पर गई। हरिद्वार रोड कोयल घाटी स्थित जूस कॉर्नर से दो लोगों को पदकर थाने लाया गया उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया मौके से विवादित खाद्य सामग्री को जांच के लिए भेजा गया है।
सोमवार के रोज सोशल मीडिया पर कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कोयल घाटी में एक जूस की दुकान पर दुकानदार द्वारा पानी में रंग मिलाकर लोगो को पिलाने से सम्बन्धित वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा द्वारा प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश राजेंद्र सिंह खोलिया को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिस पर तत्काल एक टीम को आवश्यक कार्यवाही हेतु उक्त दुकान पर भेजा गया, मौके पर पहुंची पुलिस टीम को उक्त दुकान पर 02 व्यक्ति मौजूद मिले, जिनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम हसीब पुत्र ननकू निवासी आइनी थाना केशरगंज जिला बहराईच यू0पी0 हाल पता हेल्स जूस कॉनर कोयलघाटी ऋषिकेश, देहरादून औल फरमान पुत्र सिराज निवासी परतपुर घासीपुर जिला बइराइच यू0पी0 हेल्स जूस कॉनर कोयलघाटी ऋषिकेश देहरादून बताया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर दुकान में अनियमितताये व गंदगी पाई गई, पुलिस द्वारा दुकान से संधिक्त खाद्य सामग्री को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया, जहां उनसे आवश्यक पूछताछ कर दोनो का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। साथ ही मौके से बरामद खाद्य सामग्री की जांच हेतु खाद्य विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

