




ब्यूरो,ऋषिकेश:
पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एलएंडटी आरवीएनएल पीकेजी-टू ने संवेदना कनेक्टिंग सोल्स के सहयोग से उत्तराखंड में मेगा वृक्षारोपण अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल सहित विभिन्न स्थानों पर एक हजार पेड़ लगाए गए।
इस पर्यावरणीय पहल का नेतृत्व संवेदना ट्रस्ट की अध्यक्ष आरती सक्सेना, सचिव दीपक बड़थ्वाल, समन्वयक मानव सक्सेना और मेघा बड़थ्वाल ने किया, जिससे यह हरित भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन एलएंडटी आरवीएनएल पीकेजी- टू के प्रबंधक अमूल्य बरिकी (ईएचएस), सहायक प्रबंधक सतीश कुमार (ईएचस) एवं सहायक प्रबंधक साजिद हुसैन (ईएचएस) ने किया।
संवेदना कनेक्टिंग सोल्स ट्रस्ट की अध्यक्ष आरती सक्सेना ने कहा वृक्षारोपण सिर्फ हरियाली बढ़ाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर पर्यावरण सुनिश्चित करने का प्रयास भी है। संवेदना कनेक्टिंग सोल्स ट्रस्ट के सचिव दीपक बड़थ्वाल ने कहा, सामुदायिक भागीदारी किसी भी स्थिरता पहल की सफलता की कुंजी होती है। हमें इस पहल के माध्यम से एल एंड टी के साथ सहयोग करने पर गर्व है, जिससे हम अपने परिवेश पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
पार्षद सुमन विहार बापुग्राम अनिल रावत ने कहा, पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे लगाए हुए वृक्षों का लाभ उठा सके। इस कार्यक्रम को भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल की प्रधानाचार्य उर्मिला आर्या व शिक्षक-शिक्षिकाएं अखिल प्रवेश सिंह, अमरीश कुमार, तरुण जोशी, संजू शर्मा, मुकुल नौटियाल, लाल सिंह, मोनिका आर्य विद्यार्थियों, संवेदना ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहयोग किया।

