




ऋषिकेश: कुम्हार बाड़ा ऋषिकेश निवासी एक बुजुर्ग महिला बुधवार के रोज घर से बैंक के लिए निकली थी। रास्ते में मिले दो युवकों ने महिला को झांसे में लेकर उसके सोने के कुंडल और अंगूठी ठग ली। बदले में नोट बता कर कागज की गड्डी थमा गए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुम्हार बाड़ा ऋषिकेश निवासी अनोरा देवी 75 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामपाल बुधवार की सुबह करीब 11:30 बजे अपने घर से घाट रोड स्थित एक बैंक में काम से निकली थी। मुखर्जी मार्ग गोपाल मंदिर के समीप इस महिला को दो व्यक्ति मिले और उसे हरिद्वार के लिए किराया मांगा। बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर दोनों युवक उसे यात्रा बस अड्डा ले गए। जहां बातों में उलझा कर उससे सोने के कुंडल और अंगूठी ले ली गई। बदले में उसे नोट बताकर कागज की गड्डी थमा दी। महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो वह कोतवाली पहुंची और ममले की शिकायत दी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया की ममले की जांच की जा रही है।

